स्टार राम चरण की मूवी game changer release date

Photo of author

By gulshan

game changer release date; एक्टर राम चरण की अपकमिंग मूवी गेम चेंजर सिनेमा घर में बड़े पर्दे पर दम मचने वाली है , इस मूवी को पांच भाषाओ में तेलगु , तमिल , हिंदी , कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जायेगा |

game changer release date

एक्टर राम चरण इस मूवी गेम चेंजर ( game changer ) को लेकर बड़े ही चर्चे में है , हालही में इस मूवी का एक गाना 27 मार्च 2024 को राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है , इस गाने में दो एक्टर रामचरण और केयर अम्बानी मुखः किरदार दिखे , सांग के लिरिक्स JARAGANDI जो की तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है इस गाने को लोगो में खूब पसंद किया जारहा है ,

इस फिल्म की सूटिंग तीन साल से चल रही है , इस फिल्म को इतना लम्बा खींचने की बजह से दर्स्को में थोड़ी बहुत मयूषि भी है , यह फिल्म गेम चेंजर काफी खाश होने बलि है , ये फिल्म पोलीटिकल ड्रामा फिल्म है , इस फिल्म में रामचरण , क्यारा एडवानी , सुनील , जयराम , SJ सूर्य , अंजलि और समुथिरकनी अभिनय करते हुए नजर आएंगे | साथ ही इस फिल्म में एक्टर रामचरण दो किरदार निभाते हुए नजर आएंगे |

 स्टार राम चरण की मूवी game changer release date

game चेंजर फिल्म को रिलीज को लेकर दर्सको में बड़े ही उत्साहित है , हाल में ही एक्टर रामचरण फिल्म के रिलीज को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है , उन्होंने यह बताया है की फिल्म सितम्बर या अक्टूबर महीने में रिलीज की जाएगी , जो 5 भाषा में तमिल , तेलुगु , कन्नड़ , मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी |

DILJIT DOSANJH WIFE क्या है असली दिलजीत दोसांझ सच बताये जा रहा है की रहते है अमेरिका में पत्नी और बीटा-

इस फिल्म गेम चेंजर के डायरेक्टर – यस संकर ( S . SHANKAR ) , राइटर्स – साई माधव बुर्रा , यस संकर और कार्तिक सुब्बराज है |

Leave a Comment