Railway RPF Constable:-
RRB Railway RPF Constable –
भारतीय रेलवे कांस्टेबल भर्ती 2024 जो की एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी करते हुए कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 पदों में जिसमे RRB Railway RPF Constable & SI जैसे पोस्ट निकाल कर 2024 में बेरोजगार युवको को मौका प्रदान कर रही है जिसको लेकर प्रतिभागियों में ख़ुशी का माहौल है प्रतिभागियों द्वारा Exam की तयारी बहुत ही लगन से कर रहे है, और इस बार कड़ी लगन से इस मुकाम को हासिल कर रहे है l
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से RRB Railway RPF Constable आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक और सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गयी है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है
Table of Contents-
RRB Constable & SI 2024 Important Dates:
RRB Constable and SI Requirements 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं:-
Application Begin | 15/04/2024 |
Last Date for Apply Online | 14/05/2024 |
Last Date Online Payment | 14/05/2024 |
Correction Date | 15-24 May 2024 |
Exam Date | As per Schedule |
Admit Card | Before Exam |
ऊपर दिए गए सारिणी से परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों को देखें और इस परीक्षा के लिए आवेदन सही समय पर करें, जिससे कि यह परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय रेलवे कांस्टेबल भर्ती 2024 जो की एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है जिसमे RRB Railway Constable & SI जैसे पोस्ट निकाल कर 2024 में बेरोजगार युवको को मौका प्रदान कर रही है
RPF Constable & SI Post लिए कौन-कौन पात्र है?
आरपीएफ कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी सही जन्मतिथि दर्ज करना याद रखना चाहिए जैसा कि उनके एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन या समकक्ष प्रमाण पत्र में दिया गया है।
RPF Constable & SI Application Fees Details:-
RRB RPF Constable & SI Application के Registration में लगने वाला Application Fee के बारे में जानकारी इस प्रकार हैं:-
General/OBC/EWS | 500 |
SC/ST/PH | 250 |
All Category Female | 250 |
Correction Charge | 250 |
How to apply online RRB Constable & SI 2024:-
RRB RPF Constable & SI Exam की परीक्षा में आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैः-
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Step:-1 सबसे पहले RAILWAY RECRUITMENT BOARD की Website पर जाना है l
Step:- 2 यहाँ आपको Apply पे Click करेंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे Candidate का Personal Details Fill करना है और User Id and Password Create कर लेना है l
Step:- 3 Candidate Registration सफलता पूर्वक हो जाने के बाद Login कर लेना है और Apply RRB RPF Constable & SI विकल्प जिसपे आवेदन करना चाहते है Apply कर लेना है और Documents, Candidate Photo and Signature Upload कर लेना है, और आबेदन के बाद Application Fees Payment Succsessfull कर लेना है l
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी करते हुए कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 पदों को भरने के लिए आज से (15 अप्रैल) से ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर शुरू हो चुके है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए 14 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
आसा करते है की आपको यह आर्टिकल पड़ कर अच्छी जानकारी मिली होगी , साथ आप आपने दोस्तों और फैमली मेंबर के साथ शेयर करेइसी तरह के आर्टिकल के लिए NEWSHUD24 में जुड़ेसोशल मिडिया अकाउंट में फॉलो करे w/f/n.FacebookTwitterWhatsAppEmailTelegramShare