इस मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद कुछ समय पहले IPL के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया था सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस चेन्नई सुपर किंग आईपीएल का 18 व 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इटरनेशन स्टेडियम में खेला जाये गए
rajiv gandhi international stadium pitch report HINDI
INDEA प्रीमियर लीग 2024 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 5 अप्रैल शुक्रबार शाम 7;30 बजे राजीव गांधी इटरनेशन स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग (CSK) के साथ खेले गी |
इस मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद कुछ समय पहले IPL के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया था | दोनों टाइम कुछ अपने अपने मुकाबलों के बात फिर से इस मैदान में उतरे गईं | दोनों में से कुछ 5 मुकाबले हुए जिसमे से सीएसके (CSK) ने 4 में अपने नाम जित ली | पिछले कुछ साल पहले (2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग (CSK) को हराया है तब प्लेयर अभिसेक शर्मा ( 50 रन पर 70 रन ) बनाकर प्लेयर ऑफ़ मैं बने थे
SRH VS CSK PICH
गेदबाजो को हैदराबाद की पिच में सायद ही कोई मद्द्त मिले | हलकी आईपीएल में गेदबाजो की अंकडे सर्वश्रेस्ट इसी पिच में पाया गया है | 2019 में मुंबई इंडियन के साथ खेलते हुए अलजारी जोसेफ ने SHF\ के खिलाप 12 रन देकर 6 बिकट लिए थे |
टी 20 इंटरनेशन में पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर इसी मैदान में 196 था |
राजीव गांधी इटरनेशन स्टेडियम रिकार्ड
टॉस हारकर जीते गए मैच – 47
टॉस जीतकर जीते गए मैच – 25
औसत स्कार पहली पारी का – 196
जीते गए मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए – 32
कुल मैच – 72
लोएस्ट स्कोर – 80
हैजेस्ट स्कोर – 277/3