Panchayat 3 release Date :- रिलीज डेट आई सामने, फुलेरा गॉव में फिर से लगेगी पंचायत

Photo of author

By gulshan

Panchayat 3 release Date:- सीजन पंचायत 3 की रिलीज डेट आई सामने , OTT प्लेट फार्म अमेज़न प्राइम वीडियो ( AMAZON PRIME ) पर लोगो को हँसाने वाली है कुछ दिन पहले ही Panchayat 3 सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है | मिल गया लौकी के पीछे का राज |

Panchayat 3 release Date
_______Panchayat 3

टलती रही पंचायत 3 की रिलीज डेट पहले कहा गया की पंचायत 3 का प्रीमियन 15 जनवरी को होने वाला है फिर यह सीरीज को पोस्टपोन कर दिया गया , फिर खबर आयी की पंचायत 3 को मार्च में रिलीज किया जायेगा , लेकिन यह खबर सुनकर पंचायत 3 के फैन्स को निराशा ही हुए ,

अब हुआ फैन्स का इंतजार ख़त्म अमेज़न प्राइम ने अलाउंस किया की PANCHAYAT 3 को 28 मई 2024 को रिलीज किया जायेगा , यह खबर मिलते ही फैन्स काफी उत्साहित है , अमेज़न प्राइम ने सोसल मिडिया में PANCHAYAT 3 का पोस्टर पोस्ट करते हुआ लिखा है की लौकी हटाए हमने इसका इनाम अनलॉक करदिया है |

गांव की एक झलक देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे , और इस महीने के सुरु में ही यह रिलीज डेट की खुसखबरी मिल गई है , पंचायत 3 सीरीज का क्रेज लोगो के बीच बहुत ही ज्याद ही बना है ,

इससे पहले पंचायत वेब सीरीज की दो सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है , जिसे लोगो के बीच बहुत पसंद किया गया था , फिर से फुलेरा गॉव में पंचायत लगने जा रही है , जिसमे जीतेन्द्र कुमार सचिव जी का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले है , फुलेरा गॉव की प्रदान मुखिया नीता गुप्ता जी और रघुबीर यादव जी गुप्ता जी के पति का रोल करते हुए नजर आएंगे , इस बार भी फुलेरा गॉव की पल्टन पंचायत 3 सीरीज में हँसाने में लोटपोट करने वाली है ,

पंचायत 3 के बारे में बता दे की यह सीरीज को इंडिया के आलावा अन्य देशो में रिलीज किया जायेगा , इस पॉपुलर कॉमेडी सीरीज को हिंदी भाषा के साथ – साथ तमिल , मलयालम , तेलगु और कन्नड़ इन सभी भाषा में डब किया जायेगा ,

PANCHAYAT 3
Image Source ;-Social Media Instagram

पंचायत 3 का किया प्रमोसन

पंचायत 3 का प्रमोसन सब्जी मंडी में लौकी के माद्यम से किया गया , पंचायत के मेकर्स ने लौकी के पीछे ही रिलीज डेट की बात छिपा दी , फैंस भी इस लौकी के माद्यम से हुआ प्रमोसन को बहुत ही पसंद किये थे , और फैंस अलग अलग रिएक्ट करके कॉमेट कर गए ,

_____PANCHAYAT 3 release Date28 मई 2024

सब्जी मंडी लौकी का यह टीजर देखते हुए फैंस कॉमेट लिखते , एक यूजर ने लिखा की – लौकी को राष्ट्रीय सब्जी घोषित किया गया| दूसरे यूजर ने लिखा – 28 मई को राष्ट्रीय अवकाश के लिए वोट करें | तीसरे यूजर ने लिखा – देख रहा है बिनोद लौकी दिखा के कैसे एक्साइटमेंट बढ़ाया जा रहा है | चौथे यूजर ने लिखा – आइए 28 मई को राष्ट्रीय लौकी दिवस घोषित करें |

PANCHAYAT 3 RELEASE DATE
PANCHAYAT 3 RELEASE DATE
सीजन पंचायत 3 की रिलीज डेट आई सामने , OTT प्लेट फार्म अमेज़न प्राइम वीडियो ( AMAZON PRIME ) पर लोगो को हँसाने वाली है कुछ दिन पहले ही Panchayat 3 सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है

Leave a Comment

PANCHAYAT 3 RELEASE DATE