Neet Admit Card 2024-
NEET UG Admit Card– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET Admit Card Exam 2024) का एडमिट कार्ड 2 May 2024 को जारी कर दिया गया है. NEET UG Exam 2024 5 मई रविवार को दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच होगी
एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें :-
इसे डाउनलोड करने के लिए आपको एनटीए एनईईटी वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा। नीट यूजी वेबसाइट खुलेगी। यहां एक्टिव होने के बाद लेटेस्ट न्यूज वाले सेक्शन में NEET Admit Card 2024 Link मिलेगा। उसे क्लिक करें।
NEET Admit Card डाउनलोड करने के लिए वीडियो देखे:-
How to Download Problem Solve:-
नीट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में प्रॉब्लम सामने आ रही है, लगभग सभी स्टूडेंट्स को Candidate Photo is blank, Please regenerate your Admit Card तो ऐसे में एडमिट कार्ड कैसे निकले और कैसे Exam Center देखे –
1 – Nta Neet की Official Website पर Admit Card वाले Section पर जाना है ल
2 – जिसके बाद Page Open होगा जहा Candidate का Application Number and Date of Birth Enter कर लेना है , 3 – जिसके बाद आपका Admit Card Card 2024 Open (Show) हो जायेगा जिसको प्रिंट (Print) Option से Direct Print नहीं करना है
4 – जैसा की Youtube पे ऊपर बताया गया है, Setting पे Click करने पर Print का Option प्राप्त हो जायेगा जिसके बाद आप Admit Card Print कर पाएंगे l
यह भी पड़े-
NEET UG EXAM 2024 से जुडी जानकारी कब है एग्जाम
Neet UG Exam 2024-
पहले यह परीक्षा AIPMT के नाम से हो रही थी, लेकिन अब इसको NTA (नीट) के नाम से आयोजित करवाया जा रहा है। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगी। फाॅर्म भरते समय विद्यार्थियों ने जो भाषा का विकल्प भरा था, उसके अनुसार ही सवाल पूछे जाएंगे
मतलब आप जो भी पढ़े अच्छी तरह समझ कर पढ़े। जिससे आपका पढ़ा हुआ लंबे समय तक आपको याद रहे | आप किसी भी Suject को पूरे मन से नहीं पढ़ रहे हैं तो इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है तब आप एक एवरेज स्टूडेंट ही बने रहेंगे।
आसा करते है की आपको यह आर्टिकल पड़ कर अच्छी जानकारी मिली होगी , साथ आप आपने दोस्तों और फैमली मेंबर के साथ शेयर करेइसी तरह के आर्टिकल के लिए NEWSHUD24 में जुड़ेसोशल मिडिया अकाउंट में फॉलो करे