Kia Carens Facelift-हुई लॉन्च नया डीजल इंजन, कुछ फीचर्स और एक्स्ट्रा कलर

Photo of author

By gulshan

Kia Carens Facelift-हुई लॉन्च नया डीजल इंजन, कुछ फीचर्स और एक्स्ट्रा कलर लॉन्च हुई Kia Carens facelit जो थ्री- रो (7- सीटर) suv है किआ इंडिया की पॉपुलर 6-7 सीटर कार कैरेन्स अब कुल 30 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें नए 1.5 लीटर डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन पावरट्रेन के साथ ट्रिम लाइन को 23 से 30 वेरिएंट तक बढ़ा दिया है।

Kia Carens Facelift
kia carevs

Kia Carens Facelift-हुई लॉन्च नया डीजल इंजन, कुछ फीचर्स और एक्स्ट्रा कलर

|2024 Kia Carens Model Price List: किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर कार कैरेन्स के नए रिफ्रेश्ड 6 सीटर वेरिएंट को 1,211,900 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने नया 1.5 लीटर डीजल मैनुअल वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 12,66,900 रुपये है। चलिए, आपको किआ कैरेन्स के सभी वेरिएंट के बारे में बताते हैं।

kia carevs
kia carens

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की कीमत 12.11 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.67 लाख रुपये है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं. इस कार को प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज प्रेस्टीज+, लग्जरी और लग्जरी+ वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. किआ इंडिया की पॉपुलर 6-7 सीटर कार कैरेन्स अब कुल 30 वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी ने इसमें नए 1.5 लीटर डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन पावरट्रेन के साथ ट्रिम लाइन को 23 से 30 वेरिएंट तक बढ़ा दिया है। जहां एक तरफ ब्रैंड न्यू लॉन्च प्रेस्टीज (ऑप्शन) को 12.11 लाख रुपये लॉन्च किया है, वहीं इसमें स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट और रियर एलईडी लाइट जैसी खूबियां भी दी हैं। किआ ने अपनी कैरेन्स के एक्स-लाइन वेरिएंट्स में डैशकैम, वॉयस कमांड के साथ सभी विंडो ऑटो अप और डाउन जैसे प्रीमियम फीचर्स और 7 सीटर विकल्प दिए हैं- newshud24

किआ इंडिया ने अब कैरेन्स को प्यूटर ओलिव जैसे ब्रैंड न्यू कलर के साथ पेश किया है और यह एक्स-लाइन को छोड़ बाकी सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ग्राहकों के पास 8 सिंगल टोन, 3 डुअल टोन और एक एक्सक्लूसिव X-Line कलर विकल्प हैं।

Kia Carens Facelift के सभी वेरिएंट

इंजन ट्रांसमिशन सीटिंग क्षमता ट्रिम प्राइस (एक्स शोरूम)
G1.5 6MT 7 Premium 1,051,900 रुपये
Premium (O) 1,091,900 रुपये
Prestige 1,196,900 रुपये
Prestige (O) 1,211,900 रुपये
6 Prestige (O) 1,211,900 रुपये
K1.5 6iMT 7 Premium (O) 1,241,900 रुपये
Prestige 1,361,900 रुपये
Prestige+ 1,491,900 रुपये

Luxury 1,671,900 रुपये
Luxury + 1,781,900 रुपये
7 DCT Prestige+ (O) 1,611,900 रुपये
Luxury+ 1,871,900 रुपये
X-Line 1,921,900 रुपये
6iMT 6 Luxury+ 1,776,900 रुपये

Leave a Comment