Income Certificate :-
Income Certificate :-अब आय प्रमाण पत्र खुद ही घर बैठे बनवा सकते है सिर्फ मोबाइल द्वारा मात्रा 24 घंटे में जिसके लिए कही भी जाने की कोई जरुरत नहीं है आप यह सुविधा का लाभ ले सकते है और आय प्रमाण पत्र का PDF आपको Whatsap या SMS के द्वारा प्राप्त कर सकते है l
Income Certificate आज के समय में डाक्यूमेंट्स अगर नहीं बना है तो कितनी भाग दौड़ के बाद एक डॉक्यूमेंट तैयार होता है जिसके बचने के लिए सरकार ने यह सुविधा को ऑनलाइन कर दिया जिससे आप घर बैठे आवेदन कर प्राप्त कर सके l
आय प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज :-
Income Certificate बनवाने के कैंडिडेट का आधार कार्ड और समग्र परिवार आईडी होना आवश्यक होता है l
1- आधार कार्ड ।
2- समग्र आईडी l
1- आधार कार्ड – आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए जिसमे मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए जिससे आवेदन के समय आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जानकारी प्राप्त हो सके,
2 – समग्र आईडी – समग्र परिवार आईडी में जिसका आवेदन करना है समग्र की ekyc पूर्ण होनी चाहिए अर्थात समग्र आधार से लिंक होना चाहिए जिससे आधार और समग्र का डाटा मिलान कर सके और समग्र आईडी में आवेदक का नाम हिंदी में लिखा होना चाहिए आधार के अनुसार जिसके प्रमाण पत्र में कैंडिडेट का डाटा सही रहे l
आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे मोबाइल द्वारा :-
आय प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया कैसे आवेदन करेंगे तो आपको मोबाइल द्वारा CM Helpline 181 पर Call करना है जिसमे Costomer Care बोलेगा हम आपकी क्या सहायता कर सकते है आपको बोलना है आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है
जिससे आपकी जानकारी castomer care द्वारा पूछी जाएगी जिसमे आवेदक की Member id मांगने पर बता देना है जिसके बाद आपके मोबाइल में SMS द्वारा आपको एक link भेजी जाएगी जिसे लिंक ओपन कर आधार नंबर से वेरीफाई कर देना है जिसमे आपको आवेदक की जानकारी चेक कर सबमिट कर देना है l
जिसके बाद Costomer Care द्वारा आपसे सम्पर्क किया जायेगा या फिर आप दोबारा 181 पर Call कर सकते है जिससे दोवारा आधार से वेरीफाई कराया जायेगा एवं आवेदन क्रमांक SMS द्वारा प्राप्त होगा, जिससे 24 घंटे बाद आप MP-edistrict से status check कर print कर सकते है इस तरह आपका आय प्रमाण पत्र तैयार हो जायेगा l
MP-edistrict आवेदन कैसे देखे/निकाले :-
Income Certificate ऑनलाइन आवेदन क्रमांक के द्वारा कैसे निकले इसके लिए आपको mpedistrict पर विजिट कर (आवेदन की स्थिति जाने) पर क्लिक कर आवेदन क्रमांक एंटर कर आवेदन को प्रिंट कर सकते है
अगर आपके पास आवेदन क्रमांक नहीं है तो आप मोबाइल नंबर के द्वारा भी आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है l
आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे :-
इसमें Income Certificate ऑनलाइन प्रोसेस क्या है कैसे आवेदन करे जिसके लिए निम्न प्रोसेस को देखे l
1 – आवेदक को अपने राज्य के सिटिज़न पोर्टल पर जाना होगा l
2 – होम पेज पर नागरिक पंजीयन का विकल्प मिलेगा l
3 – पर्सनल डिटेल्स से New User Register कर लेना है l
4 – User Id और पॉसवर्ड बना लेना है l
5 – लॉगिन करने पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा l
6 – आय प्रमाण पत्र वाले ऑप्शन को सेलेक्ट लेना है और डिटेल्स भर देना है l
7 – दिए गए फॉर्म में जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड कर देना है l
8 – जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है l
9 – सबमिट करने के बाद आपको आवेदन क्रमांक स्क्रीन पर दिखेगा जिसे प्रिंट कर लेना जिससे
स्टेटस चेक कर प्रिंट कर निकल पाए l
Income Certificate आप कैसे घर बैठे आवेदन कर सकते है मोबाइल द्वारा जिसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होती और ऑनलाइन प्रोसेस भी मेंशन की है जिसमे आप ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा आय प्रमाण प्रत्र आवेदन कर सकते है l
आसा करते है की आपको यह आर्टिकल पड़ कर अच्छी जानकारी मिली होगी , साथ आप आपने दोस्तों और फैमली मेंबर के साथ शेयर करेइसी तरह के आर्टिकल के लिए NEWSHUD24 में जुड़ेसोशल मिडिया अकाउंट में फॉलो करे