CAST OF KALKI 2898 AD :- प्रभाष की न्यू दमदार फिल्म सिनेमा घरो में लॉन्च होने के लिए तैयार है , प्रभाष फिर से एक न्यू अलग अंदाज में नजर आने वाले है इसके आलावा भी बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन , दीपिका पदुकोण और डिसा पाटनी इस फिल्म में नजर आने वाले है
बता दे की इस मूवी के डायरेक्टर नाग आश्विन है और इस kalki फिल्म को नाग आश्विन ने ही लिखा है , डायरेक्टर नाग आश्विन को राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 में साऊथ के सर्व श्रेस्ट तेलगु फिल्म निर्देशक का पुरस्कार मिल चूका है , अब यह उनकी KALKI 2898 AD फिल्म सिनेमाघरों में लगने वाली है , इस फिल्म को सिनेमाघरों में 27 जून 2024 को रिलीज किया जा रहा है |
इस फिल्म का रिलीज डेट सुन कर फैंस बहुत ही उत्साहित है , फिल्म KALKI 2898 AD में प्रभाष , अमिताभ बच्चन , दीपिका पदुकोण और डिसा पाटनी इस फिल्म में प्रमुख किरदार में है , प्रभाष और दीपिका पदुकोण के साथ की यह पहली फिल्म है , फिल्म प्रभाष की यह साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ने वाली है ,
CAST OF KALKI 2898 AD
हालही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है , इस फिल्म का ट्रेलर 21 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया है | जो की ट्रेलर 1.9 मिनट का है जिसमे अमिताभ बच्चन अश्वस्थामा के किरदार में दिखे उन्होंने अपने मुँह में सफ़ेद कलर का कपडा लपेटा हुआ था , वे सूरज की तरफ उम्मीद भरी निगरो से देख रहे थे , एक लड़के ने पूछा की आप कौन हो उन्होंने कहा की अंतिम युद्ध का समय आ गया है ,
अभी तक इस फिल्म के 3 ट्रेलर लॉन्च हो चुके है ,
KALKI 2898 AD रिलीज डेट
इस फिल्म की रिलीज डेट कई बात करे तो फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म की जानकारी सोसल मिडिया पर दी है यह फिल्म गुरुवार 27 जून 2024 को बड़े परदे पर रिलीज होगी , इस को तेलगु मलयालम , कन्नड़ , अंग्रेजी , हिंदी और अन्य भाषा में रिलीज किया जायेगा , फिल्म KALKI 2898 AD के प्रोडूसर सी. अश्वनी दत्त और वैजयंती फिल्म द्वारा प्रोडक्शन किया जायेगा , यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म है , फिल्म कल्कि के सिनेमाटोग्राफी दानी सांचेज़-लोपेज़ ( Dani Sanchez-Lopez ) के किया है ,
KALKI 2898 AD सिनेमा घरो में धमाल मचाने वाली है , इस फिल्म को बजट की बात करे तो से 600 करोड़ रुपए की लागत में बानी है , इस साल की सबसे महगी फिल्म सभीत होने वाली है , पछले साल प्रभाष की रिलीज हुई आदिपुरुष का भी बजट 600 करोड़ था पर यह आदिपुरुष फिल्म फ्लॉप रही , अब देखना यह होगा की KALKI 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर रेकार्ड तोड़ पायेगी की नहीं |
आसा करते है की यह आर्टिकल पड़ कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड और फैमली मेंबर को शेयर करे
येशी ही जानकारी के लिए हमें NEWSHUD24 को फलो करे | और साथ ही हमारे वॉट्सएप्प चैनल को ज्वाइन करे