इन दोनों प्लान के साथ ग्राहकों को कम कीमत में कई सारे फायदे मिल रहे हैं। BSNL ने इन प्लान को Bharat Fiber यूजर्स के लिए लॉन्च किया है यानी ये दोनों प्लान ब्रॉडबैंड प्लान हैं। ग्राहकों को बहुत ही कम कीमत में जबरदस्त फायदे मिल रहे हैं।फाइबर बेसिक OTT प्लान में 75Mbps की स्पीड से 4000GB डाटा हर महीने मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
BSNL के इन प्लान में फाइबर बेसिक OTT और फाइबर बेसिक सुपर शामिल हैं। इनमें से फाइबर बेसिक OTT प्लान की कीमत 599 रुपये है, जिसमें 75Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं सुपर प्लान की कीमत 699 रुपये है और इसमें ग्राहकों को 125Mbps की स्पीड मिलेगी।
BSNL– भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 2 नए प्लान पेश किए BSNL: लॉन्च हुआ
इस प्लान के साथ ग्राहकों को Disney+ Hotstar Super प्लान और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर पहले से एक 599 Basic Plus प्लान देता है, जिसकी कीमत नए प्लान के समान, यानी 599 रुपये है। हालांकि, इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है, लेकिन स्पीड 100Mbps मिलती है। अन्य सभी बेनिफिट्स एक समान हैं।
नोट: जैसा कि हमने बताया, सभी प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। हालांकि, प्लान्स की उपलब्धता राज्यों के हिसाब से अलग है।
इस बीच, नए प्लान की शुरुआत के साथ, बीएसएनएल ने अपने कई मौजूदा भारत फाइबर प्लान को बंद करने का फैसला किया है। जिन ग्राहकों ने वर्तमान में बंद की गए प्लान की सदस्यता ली है, वे स्वचालित रूप से नए प्लान में ट्रांसफर हो जाएंगे। ये परिवर्तन 1अप्रैल, 2024 से प्रभावी होने वाले हैं।