virat kohli net worth in rupees कार कलेक्सन / यह जानकारी यह देखे

Photo of author

By gulshan

virat kohli net worth in rupees :- विराट कोहली भारती क्रिकेट के बल्लेबाज है इस मैजूदा समय में विराट कोहली सर्वश्रेस्ट खिलाड़ियों में गिने जाते है , अपने करियर में विराट कोहली ने क्रिकेट में कई रिकार्ड तोड़े और बनाये है , विराट कोहली की कुल सम्पति की बात करे तो 5000 करोड़ है | विराट कोहली 2008 में क्रिकेट की दुनिया में एंट्री की थी , तब से अब तक ओह क्रिकेट खेल रहे है

virat kohli net worth in rupees
_____virat kohli
NET WORTH215.8 करोड़
वाइफअनुष्का शर्मा
हाइट1.75m
AGE36 YEARS

बता दे की विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था , वे एक हिन्दू पंजाबी परिवार से विलॉन्ग करते है , विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से दिसंबर 2017 में शादी की। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है। विराट कोहली भारती क्रिकेट टीम के कप्तान है , इसके आलावा वे दुनिया के सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोडा है ,

उन्हें 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया और 2013 में अर्जुन पुरस्कार से। कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए कई महत्वपूर्ण जीत हासिल की हैं, जिनमें 2018 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत भी शामिल है। विराट ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू

विराट कोहली कार के बड़े शौकीन है , Bentley Continental GT यह कार विराट की पसंदीदा कारों में से एक है, जिसमें 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन है जो 500 PS और 660 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है Land Rover Range Rover Vogue विराट के पास इस मॉडल की एक सफेद कार है, जिसमें 4.4-लीटर V8 डीजल इंजन है

MODELPRICE
ऑडी आर8 वी10 प्लस2.72 करोड़ रुपये
ऑडी आरएस 1.11 करोड़ रुपये
टोयोटा फॉर्च्यूनर29.98 लाख रुपये से 37.58 लाख रुपये
रेंज रोवर वोग2.11 करोड़ रुपये
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी3.29 करोड़ से 4.04 करोड़ रुपये
ऑडी क्यू81.33 करोड़ रुपये
________और कई लक्जरी कारे शामिल है

Leave a Comment