EPravesh ug ADMISSION 2024: ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण,च्वाइस फीलिंग प्रवेश रसीद

Photo of author

By neeraj vishwakarma

UG एडमिशन 2024:-
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पंजीयन 01 May 2024 से शुरू हो चुकी है जिसमे युवक जिन्होंने 12th पास किया है वह Epravesh ug admission 2024 में स्नातक कोर्स BA, B.Sc, B.Com, BA(LLB) आदि कोर्स में प्रवेश ले सकते है जिसके लिए MP Online के पोर्टल Epravesh.mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन व चॉइस फीलिंग कर एडमिशन ले सकते है Online Admission के लिए क्या – क्या प्रक्रिया करनी होगी –

UG
EPravesh ug/pg Admission 2024
ई-प्रवेश प्रक्रिया समय सारणी:-

Epravesh ऑनलाइन प्रवेश समय सरणी स्नातक स्टार UG प्रथम चरण –

Registration Start –01-05-2024 To 20-05-2024
Documents Verification –02-05-2024 To 21-05-2024
Allotment Letter –25-05-2024 (11 AM)
Allotment Students Admission –25-05-2024 To 03-06-2024
Allotment Upgrade Last Date03-06-2024
Upgradation Allotment06-06-2024
Upgradation Allotment Admission –06-06-2024 To 10-06-2024
Epravesh ऑनलाइन प्रवेश समय सरणी 2024

Epravesh ऑनलाइन प्रवेश समय सरणी की द्वितीय चरण और तृतीय चरण (CLC) के लिए उच्च शिक्षा विभाग की website – Epravesh.mponline.gov.in पर जा कर समय सरणी देख सकते है और दिए गए समय के अनुसार इस प्रक्रिया में भाग ले सकते है

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दस्तावेज़:-

Epravesh UG Admission 2024 के ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में दस्तावेज क्या लगेगा और कैसे आवेदन करना है यह देखेंगे –
ऑनलाइन पंजीयन के लिए दस्तावेज :-

* 10TH मार्कशीट, 12TH मार्कशीट (result),
* पासपोर्ट साइज फोटो ,
* सिग्नचर
* निवास प्रमाण पत्र , (Digital)
* आय प्रमाण पत्र, (Digital)
* जाती प्रमाण पत्र ( Optional For – OBC , SC/ST ) (Digital)
* समग्र आईडी ( मेंबर आईडी )
* मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी,

ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे:-

Epravesh UG Admission 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Epravesh.mponline.gov.in में जा कर Under Graduate – Registration पर Click करने पर page open हो जायेगा, जिसके बाद New Registration Form Under Graduate पर क्लिक करना है l

Online Registration के लिए ABC ID (Academic Bank of Credits ) आईडी बनाना जरुरी है abc id – Number Registration में डालनी जरुरी है l

ABC ID कैसे बनाये –

how to create abc id 2024

यह भी पढ़े – ABC ID ACADEMIC BANK OF CREDITS: ABC आईडी कैसे बनाये

Online Registration Steps-

1 – Besic Details
2 – Contact Details
3 – Reservation & Weightage
4 – Qualifications
5 – One Step UP (only govt. Teacher)
6 – Upload Photo & Sign.
7 – Upload Documents
8 – Proceed & Lock Registration.

Choice Filing संस्था और विषय :-

* कॉलेज और विषय का विकल्प चुनने के लिए उम्मीदवार को पोर्टल से अपनी पसंद का विषय चुनना होगा
* जिस पाठ्यक्रम को चुनना चाहते है उसकी पात्रता देखनी चाहिए l और College एंड Course Code जो करना हो लिख ले l
* चॉइस फीलिंग प्रक्रिया हो जाने के बाद चॉइस फीलिंग को सफलता पूर्वक Lock कर देना है l
* जब एक बार ये सभी चरण पुरे हो जाते है और लॉक कर दिया जाता है तो संसोधन नहीं किया जा सकता है l

e raj
Epravesh registration and choice filing 2024-25

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय Candidate का Basic Details 10th की मार्कशीट के अनुसार भरा जाना चाहिए, एवं Valid Documents Upload किया जाना चाहिए अन्यथा आपका रजिस्ट्रेशन का Verification Cancel हो जायेगा, जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन edit करने के बाद संस्था द्वारा Verification करवाना होगा l

Epravesh – Epravesh ug admission 2024- द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फीलिंग का Verification Online लगभग 24 घंटे में आपके मोबाइल में SMS द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाएगी अन्यथा TRACK CANDIDATE STATUS से आप Status check कर सकते है l

Online Verification ;-

ई-सत्यापन हेतु समस्त शासकीय महाविद्यालय आवंटन अनुसार ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदकों के पंजीयन फॉर्म का सत्यापन, अपलोड किए गए प्रमाण पत्र, दस्तावेजों को डाउनलोड कर परीक्षण उपरांत संबंधित अधिकारी द्वारा ”सत्यापन पूर्ण” के बॉक्स पर क्लिक करेंगे, जिससे आवेदक का ई-सत्यापन सुनिष्चित हो सकेगा।

College Allotment प्रवेश प्रक्रिया:-

Epravesh ug admission 2024 विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस फीलिंग के बाद कॉलेज Allot हो जाता है तो College Allotment में दिए गए कॉलेज का course एंड College चेक कर लेना है जो आवेदन किये है वही कोर्स मिला है तो MP Online द्वारा Portal Admission फीस Pay कर देना है जिसके बाद आपका ऑनलाइन एडमिशन कन्फर्म हो जायेगा l

1- सम्बंधित कॉलेज में आपके Admission स्लिप सबमिट करना होगा l
2 – जिसके साथ 10th , 12th , की मार्कशीट l
3 – आय , निवास , जाती प्रमाण पत्र l
4 – बैंक पासबुक , आधार कार्ड l
5- समग्र आईडी l
6 – पासपोर्ट साइज फोटो l

अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित कॉलेज से संपर्क करे l


आसा करते है की यह जानकारी पढ़कर अच्छी लगी होगी , साथ ही यह आर्टिकल को अपने फ्रैंड को भी शेयर करेऐसे ही न्यूज़ आर्टिकल को पड़ने के लिए हमारे NEWSHUD24 के साथ जुड़े |

Leave a Comment