SSC CHSL Examination 2024: कुल पोस्ट -3712,भर्ती पात्रता,पद की जानकारी,चयन प्रक्रिया, वेतनमान और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Photo of author

By neeraj vishwakarma

SSC CHSL Examination 2024:-

SSC संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा, 2024 SSC 10+2 CHSLअधिसूचना 2024 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस SSC CHSL Examination 2024 रिक्ति में रुचि रखते हैं, वे दिनांक 08/04/2024 से 07/05/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, वेतन और आवेदन अन्य सभी जानकारी –

SSC CHSL Examination 2024
SSC CHSL Examination 2024

Application Important Dates

SSC CHSL पद के लिए आवेदन तिथि क्या है —

ssc chsl 2024 Application Important Dates

SSC CHSL Post Name-

SSC CHSL पद के लिए आवेदन पोस्ट क्या क्या है —

SSC CHSL Post Name 2024 & Eligibility

SSC CHSL Age Limit/Criteria-

SSC CHSL पद के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए :-

Minimum Age –  18 Years
Maximum Age – 27 Years

SSC CHSL 2024 – Age Relaxation Extra as per SSC Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2024 Rules

SSC CHSL 2024 Application Fees-

SSC CHSL पद के लिए आवेदन फीस Category Wise :-

General / OBC / EWS100/-
SC / ST / PH –0
All Category Female –0

SSC CHSL ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:-

SSC CHSL Examination 2024 ऑनलाइन आवेदन के लिए Staff Selection Commission (SSC) की Official वेबसाइट पर Login or Register का ऑप्शन मिल जाता है जहा से आप आवेदन कर सकते है यदि New Candidate (फर्स्ट टाइम ) तो सबसे पहले कैंडिडेट रजिस्टर कर रजिस्ट्रेशन कर User id and Passward बना लेना है, और लॉगिन कर फॉर्म फील कर लेना है

SSC CHSL ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:
SSC CHSL ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:-

ऑनलाइन आवेदन :-
1) – लॉगिन पर Click कर Registration Number & Passward Use करके Login करलेना है ल 2) – इसके बाद Candidate Name, Father & Mother Name, Date of Birth फील कर देना है l 3) – जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है आपको पोस्ट सेलेक्ट कर लेना है l 4) – इसके बाद Address Details फील कर लेना है l 5) – Application Save कर Next कर लेना है l 6) – इसके बाद Candidate photo Upload करना है जो की Live Photo Capture (Web Camera) करना होगा l

a- अच्छी रोशनी और सादे बैकग्राउंड वाली जगह ढूंढें,
b-फोटो लेने से पहले कैमरा आंखों के लेवल पर होना चाहिए,
c- वेब कैमरे के सामने सीधे खड़े हो जाएं और सीधे सामने देखें,
d-लाइव फोटो लेते समय कैप, मास्क या चश्मा न पहनें , 7) – Candidate Signature Upload कर Form Save & Submit कर लेना है l 8) – इसके बाद Application Fees Payment कर फॉर्म कम्पलीट कर लेना है l

SSC CHSL परीक्षा देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार आवेदन भरते समय तीन परीक्षा शहरों का चयन करना होगा। चयनित तीनों परीक्षा केंद्र एक ही क्षेत्र (State)में आने चाहिए।
नए CHSL Form 2024 में, उम्मीदवारों की लाइव तस्वीरें ली जाएंगी, जिसके लिए कंप्यूटर/लैपटॉप पर वेब कैमरा या किसी कैमरा फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।


आसा करते है की आपको यह आर्टिकल पड़ कर अच्छी जानकारी मिली होगी , साथ आप आपने दोस्तों और फैमली मेंबर के साथ शेयर करेइसी तरह के आर्टिकल के लिए NEWSHUD24 में जुड़ेसोशल मिडिया अकाउंट में फॉलो करे l

Leave a Comment