5 best upcoming mobile phones; भारती बाजारों में लॉन्च होने वाले है ये 5 मोबाइल फोन , अगर आप मोबाइल खरीदने की सोच रहे , तो हमने आप के लिए 5 बेस्ट मोबाइल फोन की लिस्ट बनाई है जिनके फीचर्स के बारे में हमने पूरी जानकारी साझा की है, साथ ही इन मोबाइल फोन की कीमत 25000₹ हजार से कम ही रहेगी , आगे देखिये >>>
_______5 best upcoming mobile phones;
Table of Contents
1) Xiaomi Redmi K70e
शोमी कम्पनी अपने एक नए स्मार्ट फोन को भारती बाजार में लेकर फिर से धूम मचाने वाली है , Xiaomi Redmi K70e मॉडल में आपको 6.67inch (16.94cm) OLED आई – प्रोटेकशन स्किन दी गई है
Xiaomi Redmi K70e; के बैक पैनल के टर्मिनल में प्लास्टिक का इस्तमाल किया गया है , शोमी रेडमी k70e में 12GB रैम के साथ 256GB इंटर्नल स्टोरेज , 5500mAH बैटरी साथ ही खास फीचर्स दिए गए है चलिए देखते है शोमी कम्पनी ने इस मॉडल में क्या – क्या फीचर एड किये है , कितनी है कीमत |
Xiaomi Redmi K70e स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको बैक कैमरा में ट्रिपल सेट कैमरा दिया गया है , जो OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा , 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावॉइड और 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर दिया गया है इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है | 4g/5g
Xiaomi Redmi K70e शोमी k70E की बात करे तो , 6.67inch (16.94cm) OLED आई – प्रोटेकशन स्किन , जो 1.5k रेजोलुशन ऑफर करता है , इस स्मार्ट फ़ोन में 120 हाड़ज की रिफ्रेस रेट दी गई है , जो मोबाइल के पोफॉर्मेस को बेहद दमदार बनता है , और साथ ही फोन में सेक्युर्टी के लिए इन – स्किन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है |
Xiaomi Redmi K70e; मोबाइल में पावर देने के लिए इसमें 90W का फ़ास्ट चार्जिंग से साथ 5500mAH की बैटरी दी गई है , स्मार्ट चार्जिंग का उपयोग किया गया है जो बैटरी लाइव को इम्प्रूव करता है |
शोमी के k70e की पोफेरमेंस को दमदार बनाने के लिए डिवाइस में मिडिया टेक डैमेनसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट का इस्तमाल किया है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम एनरॉयड v14 hyperOS के साथ दिया है |
Xiaomi Redmi K70e कीमत / लॉन्च डेट
Xiaomi Redmi K70e मोबाइल की कीमत की बात करे तो करीब 23,499₹ हजार में भारती बाजारों में मिलेगा , हलाकि चीन में Xiaomi Redmi K70e की सेल सुरु हो चुकी है |
यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में 31 जुलाई 2024 में लॉन्च होगा , साथ ही यह तीन कलर ब्लैक, व्हाइट, मिंट ऑप्सन दिया गया है |
2) Oneplus Ace 3v
Oneplus Ace 3v; वनप्लस अपने नई स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है यह फ़ोन स्टाइल्स और पोफॉर्मेस में काम्पडिट्रो के छक्के छुड़ाने वाला है , फोन में 5500mAH बैटरी , 12GB RAM_ के साथ लॉन्च होगा | देखिये पूरी जानकारी>>>
Oneplus Ace 3v स्पेसिफिकेशन
वनप्लस ऐस 3v में 6.74inch (17.12cm) FHD+ अमोलेड डिस्प्ले , स्क्रीन रेजल्यूशन 1240×2772 px (FHD+) दिया है , साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट है , जो आपके पोफॉर्मेस को दमदार टिकाऊ बनता है , इस डिवाइस में 12GB RAM- के साथ 256GB इंटरनल स्पेस दी गई है | सेक्युर्टी के लिए डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर है | 4g/5g
कैमरा की बात करे तो बैक में दो कैमरा दिया है , जो लुक और सटाइल्स में शानदार दिख रहा है , प्राइमरी कैमरा 50mp और 8mp अल्ट्रा वाइड कैमरा, आईएमएक्स882, एक्समोर-आरएस सीमॉस सेंसर के साथ पेस किया जायेगा | साथ ही इसमें ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेसन भी उपस्थित है, कैमरे में 20x जूम मिलेगा | सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैण्ड सेट फ्रंट में 16mp प्राइमरी कैमरा दिया है |
बैटरी छमता की बात करे तो इस Oneplus Ace 3v में 5500mAH बैटरी के साथ 100w का सुपर चार्जिंग शापोर्ट मिलता है , जो मोबाइल को 26 मिनट में फुल चार्ज कर देगी ,
खास स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 ( Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 ) फोन में दिया गया है ऑपरेटिंग सिस्टम एनरॉयड 14 , कस्टम UI colorOS है |
Oneplus Ace 3v कीमत / लॉन्च डेट
Oneplus Ace 3v; कीमत की बात करे तो करीब 23,490₹ हजार है , भारती बाजारों में 18 दिसम्बर 2024 ((Expected) को लॉन्च किया जाये ग |
3) IQOO Z9 Turbo
_______image source
IQOO Z9 Turbo; मॉडल अपने स्मार्टफोन को भारती बाजार में लॉन्च करने जारहा है , 6000mAH की बैटरी के साथ पोफॉर्मेन्स और लुक डिजाइन में शानदार दिखाई देता है , 4g/5g
IQOO Z9 Turbo स्पेसिफिकेशन
IQOO Z9 Turbo; में डिस्प्ले की बात करे तो 6.78inch ( 17.22cm ) FHD+ अमोलेड डिस्प्ले दी गई है , जो की इसमें पिक्चर कोआल्टी में शानदार दिखने वाली है , इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ Octa core (3 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A720 + 2 GHz, Tri core, Cortex A520) CUP , 144Hz डिस्प्ले रिफ्रेस रेट होगा |
बैटरी – इस फोन में 6000mAH की बैटरी , 80w की फ़्लैश चार्जिंग के साथ दी जाएगी , जो USB Type-C चार्जिंग केबल होगी ,
कैमरा इस डिवाइस में बैक ड्यूल कैमरा होगा , जो 50mp प्राइमरी कैमरा और 8mp अल्ट्रा वाइड कैमरा है , जिसमे कैमरा सेंसर LYT 600, CMOS , ऑटोफोकस , OIS , कैमरा फोकस 10x ये सभी फीचर्स दिए जायेगे | साथ ही फ्रंट कैमरा में सिंगल 16mp प्राइमरी कैमरा भी है |
IQOO Z9 Turbo कीमत / लॉन्च डेट
IQOO Z9 Turbo मोबाइल 25 सितम्बर 2024 को लॉन्च होने बाला है, साथ ही कम्पनी ने इस स्मार्ट फोन की प्राइज करीब 23,499₹ हजार रखा है |