JEE Mains session 2 result 2024 का परिणाम जारी और अन्य जानकारी :-

Photo of author

By neeraj vishwakarma

JEE MAINS SESSION 2 Result :-

Jee Mains Session 2 Result:- 25 अप्रैल (7:28 am) 2024 को जारी हो चूका है हम आगे इसके बारे में अन्य जानकारी साझा करेंगे और कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है , आगे क्या करना और BE/B.TECH Counselling कब तक प्रारम्भ होगी ल आइये आगे जानते है —

  Jee Mains Session 2 Result
JEE MAINS SESSION 2 RESULT

Jee Mains रिजल्ट कैसे चेक करे:-

दोस्तों JEE MAINS Session 2 का रिजल्ट आज 25 अप्रैल 2024 को declared हो चूका है जिसके बाद Student में एक अलग ही खुसी है आज तो सभी सपना रिटल देख कर मन उत्साहित हो रहा है और Future में आगे बढ़ने के रास्ते और कुछ कर बनने का सपना पूरा होते दिख रहा है l

JEE MAINS RESULT चेक करने के लिए आपको NTA की Official Website पर जा कर Joint Entrance Examination (Main) JEE (Main) – 2024 Jee Mains Session 2 Result आपको Score Card का ऑप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने एडमिट कार्ड से एप्लीकेशन नंबर और आपका Date of birth डालने के बाद Capture डालने के बाद Submit पर Click करने के आपका रिजल्ट आप देख सकते है और Download कर सकते है l

jee result 2024
Jee result 2024

JEE Mains 2024 Result Out: नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने 25 अप्रैल, 2024 को जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं

JEE MAIN 2024 सेशन 2 का टॉपर कौन है?

JEE Main 2024 के महाराष्ट्र के गाजरे नीलकृष्ण निर्मलकुमार और दक्षेश संजय मिश्रा ने क्रमशः अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 1 और 2 हासिल की, इसके बाद हरियाणा के आरव भट्ट ने एआईआर-3 हासिल की।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 के परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें पेपर I और पेपर II दोनों शामिल हैं।

Jee Mains Session 2 Result    के सत्र 2 के लिए   पंजीकरण संख्या    1,179,569 उम्मीदवारों तक पहुंच गई, जिनमें से 1,067,959 वास्तव में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। जेईई (मुख्य) 2024 परीक्षा के जनवरी और अप्रैल सत्र को मिलाकर, पंजीकृत अद्वितीय उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,476,557 है

BE/B.Tech Counselling 2024-

JEE Main counselling 2024 registration and choice filling DTE की जानकारी के अनुसार लगभग June 10 to June 20, 2024 शुरू किया जायेगा और अधिक जानकारी के लिए आप https://dte.mponline.gov.in/ जानकारी ले सकते है l

jee counselling date 2024
jee main counselling date 2024

आसा करते है की आपको यह आर्टिकल पड़ कर अच्छी जानकारी मिली होगी , साथ आप आपने दोस्तों और फैमली मेंबर के साथ शेयर करेइसी तरह के आर्टिकल के लिए NEWSHUD24 में जुड़ेसोशल मिडिया अकाउंट में फॉलो करे w/f/n.FacebookTwitterWhatsAppEmailTelegramShare

Leave a Comment