Mahindra XUV 3XO स्मार्ट फिचर्स वाली जबरदस्त कार जाने कब होगी लॉन्‍च

Photo of author

By gulshan

भारतीय मार्केट में लाई जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई suv की पहली झलक को दिखाया है। अब ये कंपनी ने 30 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जारी कर दी है Mahindra XUV 3XO कंपनी की ओर से XUV 3XO को उपस्थित कॉम्‍पैक्‍ट suv XUV300 की जगह पे लाया जायेगा

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO स्मार्ट फिचर्स वाली जबरदस्त कार जाने कब होगी लॉन्‍च

मार्केट में लॉन्च कब होगी

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक महीदर्स की कार SUV 29 अप्रैल तक भारतीय मार्केट में पेश की जाएगी। जिसमें कनेक्टिड सी शेप टेल लाइट्स, रियर वाइपर, फ्रंट में ब्‍लैक कलर की ग्‍लॉसी फिनिश ग्रिल, ड्रॉप डाउन एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, ग्‍लॉसी फिनिश अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स की जानकारी भी दी जाएगी। जिसके साथ ही उसके रियर में XUV 3XO नाम को साफ तौर पर देखा जायगा

Mahindra XUV 3XO

xuv 3xo

पहले ही कंपनी की ओर से उसकी बुकिंग को भी चालू किया जायेगा Mahindra XUV 3XO स्मार्ट फिचर्स वाली जबरदस्त कार जाने कब होगी लॉन्‍च

नई XUV 3XO में पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार भी लगी है। अद्यतन सुविधाओं में ताज़ा फ्रंट और रियर बम्पर, एक नया फ्रंट ग्रिल और एक पंजीकरण प्लेट शामिल है जो अब रियर बम्पर पर स्थित है, अलॉय व्हील के संशोधित सेट को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक अपरिवर्तित है।

KIA CARENS FACELIFT-हुई लॉन्च नया डीजल इंजन, कुछ फीचर्स और एक्स्ट्रा कलर यहां क्लिक करें पड़े

Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट के इंजन लाइनअप में कोई बदलाव नहीं होगा। यह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के माध्यम से 110 एचपी पावर और 200 एनएम टॉर्क प्रदान करता रहेगा। इसमें एक उच्च-स्पेक 1.2 लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल यूनिट भी मिलेगी जो 130 एचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है, जबकि इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 117 एचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क प्रदान करता रहेगा। इनमें से प्रत्येक इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोशिफ्ट के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा।

हालांकि महिंद्रा XUV 3XO इस महीने के अंत में लॉन्च होने वाली है, भविष्य में इस वाहन का एक विद्युतीकृत संस्करण भी होगा

Leave a Comment